कुलबीर सिंह@ झारखंड उजाला संवाददाता
सिंदरी /धनबाद। सिंदरी एन ए सी मार्केट में निगम के द्वारा पूर्व घोषित भाड़ा वसूली कैंप लगाया गया। शाम 4 बजे तक करीब 2.75 से 3 लाख का भाड़ा दुकानदारों ने कैंप में भाड़ा जमा कराया। सांसद ढुलू महतो के आग्रह पर निगम ने बकाया भाड़े पर10% की पेनल्टी से मुक्त रखा।दुकानदारों द्वारा बकाया भाड़ा जमा करने में काफी उत्साह देखा गया। ज्यादातर दुकानदारों ने अपने बकाया भाड़े का भुगतान करने में तत्परता दिखाई है। सिंदरी चेंबर ने भी सभी दुकानदार भाइयों के प्रति आभार व्यक्त किया और अपील की है कि आगे भी भाड़ा समय से आप जमा करते रहे ,ताकि आपके ऊपर किसी भी प्रकार की पेनल्टी भविष्य में नहीं लगे, साथ ही बकाया भाड़े का बोझ भी नहीं बढ़ सके।आज का कैंप निगम और सिंदरी चेंबर के संयुक्त प्रयास का नतीजा है। कैंप में निगम के कर्मचारी मनोज सिंह और माथुर ने अपना सहयोग दिया साथ ही चेंबर के तरफ से भारत गोसाई, महासचिव संजय प्रसाद सचिव राकेश सोनी और भी चेंबर के कई सदस्यों ने अपना सहयोग दिया।
एन ए सी द्वारा भाड़ा वसूली कैंप लगाया गया |
Views: 0