कुलबीर सिंह @झारखंड उजाला संवाददाता
सिंदरी /धनबाद। सोमवार को सिंदरी थाना रोहड़ाबांध के सामने एफसीआईएल के ई1 बेंगलो में केनरा बैंक की नई एयर कंडीशन शाखा का उद्घाटन हुआ। जिसे मनोहरटांड़ से रोहड़ाबांध स्थानांतरित किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुजीत कुमार साहू महाप्रबंधक अंचल कार्यालय रांची, अंतिम जैन तूफान सहायक महाप्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय धनबाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर शाखा का उद्घाटन किया। रांची अंचल कार्यालय के प्रमुख महाप्रबंधक सुजीत कुमार साहू ने एफसीआईएल द्वारा नई ब्रांच के लिए जगह आवंटित करने के लिए धन्यवाद दिया उपरांत उपस्थित सभी ग्राहकों को सरकारी योजनाओं पर केनरा बैक द्वारा दी जा रही लोन सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारियां दी। उन्होंने बिजनेस लोन के अलावा अध्ययन करने वाले बच्चों को कम ब्याज दर पर ऋण की सुविधा (एजुकेशन लोन) कि खासकर जानकारी दी। उन्होंने अच्छी ग्राहक सेवा प्रदान करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उन्होंने शाखा परिसर में पधारोपण किया।प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि ग्राहकों की सेवा के लिए भारत में 9600 केनरा बैंक की शाखाएं और 11000 एटीएम हैं इनमें झारखंड में 190 केनरा बैंक की शाखाएं हैं। यह भारत का तीसरा अग्रणीय पब्लिक सेक्टर बैंक है। उन्होंने बताया कि जल्द ही यहां ग्राहकों की मांग पर लाकर सुविधा प्रदान की जाएगी इसके अलावा परिसर में एटीएम की सुविधा दी जाएगी। मौके पर सुजीत कुमार साहू महाप्रबंधक अंचल कार्यालय रांची, अंतिम जैन तूफान सहायक महा प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय धनबाद, कुलदीप रजक शाखा प्रबंधक सिंदरी, सहदाब आलम, दुर्गेश सिंह, अनिल मलिक, एफसीआईएल संपदा अधिकारी देवदास अधिकारी, जयराम सिंह, सच्चिदानंद सिंह, ईडी बनर्जी, मिथिलेश दुबे सहित कई ग्राहक उपस्थित थे।
रोड़ाबांध सिंदरी में केनरा बैंक की नई शाखा का उद्घाटन |
Views: 0