साहेबगंज सदर प्रखंड के पत्थरघाट गंगोटा टोला के पास 5 करोड़ 92 लाख की लागत से बनेगी उच्चस्तरीय पुल… राजमहल विधायक ने किया शिलान्या |स

Views: 0

साहिबगंज(उजाला)।राजमहल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत साहिबगंज सदर प्रखण्ड के पंचायत गंगा प्रसाद पूरब के पत्थरघाट (गंगोटा टोला के पास 5 करोड़ 92 लाख 22 हजार 1 सौ की लागत से उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होगा। राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने सोमवार को पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। राजमहल विधायक अनन्त ओझा के अनुशंसा पर पुल का निर्माण होगा। यह पुल उच्चस्तरीय बनेगा। जिसकी लम्बाई 90.70 मीटर रहेगा। इस ग्रामीण क्षेत्र में पुल निर्माण हो जाने से पंचायत हर प्रसाद,गंगा प्रसाद मध्य,गंगा प्रसाद पूरब मध्य में रहने वाले ग्रामीणों को आवागमन में आसानी हो जाएगी। साथ ही इस पुल निर्माण से पीडब्ल्यूडी सड़क शोभनपुर-किशन प्रसाद मखमल पुर दक्षिण और उत्तर से भी सीधा जुड़ जाएगा। पुल नहीं होने से ग्रामीणों को बरसात के मौसम में कठिनाइयों की सामना करना पड़ता था,नाव से जाना पड़ता हैं बीमार आदमी को ले जाने के लिए सोचना पड़ता था बरसात के मौसम यही सब देखते हुए ग्रामीणों ने राजमहल विधायक से पुल की मांग की थी जिसे राजमहल विधायक ने पूरा किया। ये पुल बन जाने से लम्बा रास्ता नहीं तय करना पड़ेगा। लोग अब जल्दी ही मुख्य सड़क पर पहुँच जायँगे। राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने कहा कि इस पुल का निर्माण हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले किसान भाई और लोगो को आवागमन में सहूलियत होगी। पुल निर्माण की मांग कुछ महीने पहले मुझ से की गई थी मैने ग्रामीणों से वादा किया था कि पुल का निर्माण जल्द हो जाएगा। जिसे पूरा करते हुए आत्मीय  खुशी मिल रही हैं प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी हैं जल्द ही पुल का निर्माण काम शुरू हो जाएगा। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के महदेवगंज में भी मेरे अनुशंसा से उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कराया गया।

गोपालपुल से सिन्हा टोला के बीच उच्चस्तरीय पुल का निर्माण 5 करोड़ से अधिक की लागत से काम चल रहा हैं साहेबगंज सदर प्रखंड के किशन प्रसाद दियारा स्थित मर्गगंग नदी पर मेरे अनुशंसा पर 4 करोड़ 68 लाख की लागत से पुल बन रहा हैं कहा कि राजमहल दियारा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता रही है। हाजीपुर पुर दियारा,कारगिल दियारा और महदेवगंज में सड़क का निर्माण कराया गया। गांव-गांव में पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ हैं।इसी क्रम में अपने पहले कार्यकाल में शोभनपुर भट्ठा से हाजीपुर दियारा होकर राजगाँव तक 70 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी सड़क का निर्माण कराया था ।आज गाँव का परिवेश बदल रहा ।ग्रामीण आत्मनिर्भरता डेयरी खुलने से बढ़ी है ।साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है ।दियारा क्षेत्र के गाँव में आधारभूत सरंचनाएँ बढ़ने से आनेवाले समय में उनके जीवन स्तर में बदलाव आ रहा है।इस अवसर पर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष संजय मंडल,वरिष्ठ नेता शिवशंकर यादव,रामानंद साह,मनोज यादव,अरविंद गुप्ता,विनोद चौधरी,विक्रम सरकार, धर्मेंद्र मंडल,अजय मिश्रा,मिट्ठू यादव, दिनेश पांडेय सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top