18 करोड़ की लागत से राजमहल और उधवा प्रखण्ड में चार उच्चस्तरीय पुल का होगा निर्माण..राजमहल विधायक अंनत ओझा ने किया शिलान्यास।

Views: 0

राजमहल/उधवा/साहिबगंज(उजाला)। राजमहल विधायक अनंत ओझा ने राजमहल विधानसभा क्षेत्र के राजमहल व उधवा प्रखंड में 18 करोड़ की लागत से बनने वाली चार उच्चस्तरिय ग्रामीण पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। राजमहल प्रखंड के मोकिमपुर पंचायत के शोभापुर से पथरचट्टी पथ(तेनुआ नाला) पर उच्चस्तरीय ग्रामीण पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह पुल का निर्माण 5 करोड़ 6 लाख 94 हजार की लागत से होगा।उधवा प्रखंड के पंचायत उत्तर पलाशगाछी में बहूडूब्बी नदी पर ग्राम मालूटोला एवं नजरुल टोला के बीच 4 करोड़ 93 लाख 14 हजार 6 सौ की लागत से उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होगा। राजमहल प्रखंड के पंचायत तेतुलिया के ग्राम के ग्राम शालबांद्रा से ग्राम लालबांध के बीच शालबांद्रा नाला पर 3 करोड़ 40 लाख 76 हजार 4 सौ की लागत से उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होगा।राजमहल प्रखंड के पंचायत पड़रिया के ग्राम लोंगाई गांव के पास नाला पर 3 करोड़ 69 लाख 35 हजार 8 सौ की लागत से उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होगा।राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने कहा कि विकसित राजमहल विधानसभा क्षेत्र का संकल्प हैं उसे पूरा कर रहे हैं जो काम कभी नहीं हुआ वो अब हो रहा हैं मेरे दस साल के कार्यकाल में राजमहल और उधवा में दर्जनों उच्चस्तरीय पुल का निर्माण कराया गया हैं उधवा और राजमहल में कई ग्रामीण पुल का निर्माण होने से आवागमन करने में लोगो की सहूलियत हुई हैं।

उधवा में दियारा क्षेत्र में ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया गया। गांव और मुख्य सड़कों का निर्माण कराया गया। विधायक अनन्त ओझा ने कहा कि विकसित राजमहल विधानसभा क्षेत्र का संकल्प हैं उसे पूरा कर रहे हैं गांव में हमारी आत्मा बस्ती हैं इसलिए विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में पक्की सड़क,बिजली,पानी, देना मेरा कर्तव्य हैं उसी को पूरा कर रहे हैं हर पंचायत में विवाह भवन,सामुदायिक भवन हो इसके लिए प्रयासरत है ज्यादातर गावो में बन भी गया हैं पुल निर्माण हो जाने से कई क्षेत्रों के लोगो को आवागमन में सहूलियत होगी। बरसात के मौसम में भी रास्ता बाधित नहीं होगा। कहा कि जनता ने जिस काम के लिए मुझे चुना हैं उसको पूरा करना ही मेरा काम हैं क्षेत्र का विकास हो यही मेरी पूंजी हैं जनता आशीर्वाद मेरी तागत हैं। राजमहल में मॉडल डिग्री कॉलेज बन जाने से यहाँ के बच्चे भी अच्छे से पढ़ाई कर पा रहे हैं राजमहल में खेलने के लिए स्टेडियम भी बन गया हैं और भी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। राजमहल नया बाजार से मिर्जाचौकी तक फोरलेन से अतिरिक्त जर्जर सड़क निर्माण का काम तेजी से चल रहा हैं। राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राजमहल-मानिकचक गंगा पुल का निर्माण होकर करके रहेगा। ये विश्वास मै क्षेत्रवासियों को दिलाता हूँ। ग्रामीणों ने राजमहल विधायक अनंत ओझा का आभार जताया।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सागर मंडल,वरिष्ठ नेता हरिदास मंडल, विनोद यादव,धर्मेंद्र मंडल,श्रवण मंडल,बेचन मंडल सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top