Views: 0
पतरातू ईडन इंटरनेशनल स्कूल में हाल ही में अर्द्धवार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फर्स्ट, सेकंड और थर्ड रैंक हासिल करने वाले छात्रों को मेडल और पेन देकर सम्मानित किया गया। मौके पर छात्रों के चेहरों पर सफलता की खुशी साफ दिखाई दे रही थी, वहीं उनके माता-पिता की आँखों में गर्व की चमक थी।प्रिंसिपल समीर अंसारी ने बच्चों को समझाया कि सफलता केवल अंक प्राप्त करने में ही नहीं, बल्कि सीखने और निरंतर सुधार में भी है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे अपनी कमजोरियों को पहचानें और उन्हें सुधारने का प्रयास करें। उन्होंने कहा, “हर दिन एक नई शुरुआत है, और हर दिन कुछ नया सीखना ही सच्ची सफलता है