कुलबीर सिंह/ झारखंड उजाला संवाददाता
सिंदरी /धनबाद।स्वच्छता कैम्पेन 4.0 के तहत उर्वरक कारखाना एच यूआर एल सिंदरी द्वारा बुधवार को रोहड़ाबांध स्थित हर्ल हेल्थ सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ व उद्घाटन प्लांट प्रमुख सुरेश प्रमाणिक ने दिया प्रज्वलित कर नई सोच नई परंपरा के तहत किया। बुधवार के रक्तदान शिविर में हर्ल प्रबंधन के अधिकारी, कर्मचारी समेत युवाओं ने रक्तदान करके अपनी सहभागिता निभाई। एशिया जलान अस्पताल की टीम द्वारा चिकित्सकों की देखरेख में रक्त संग्रह किया गया। हर्ल एच आर प्रमुख संत सिंह ने बताया कि कैंप में 100 से ज्यादा लोगों ने अपना रक्तदान कर सामाजिक सेवा के संकल्प को दोहराया है। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्तदान करने से दिल की बीमारियों और स्रोक के खतरे को कम किया जा सकता है । रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति समय पर खून नहीं मिलने से अपनी जान गंवा देते हैं। संत सिंह ने बताया कि स्वस्थ व्यक्ति हर 3 महीने में रक्तदान कर सकता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। शहर में आयोजित विभिन्न स्वास्थ्य शिविरों के जरिए युवाओं को जागरूक किया जाना चाहिए।
रक्तदान करते हुए एच आर सुजीत दुबे ने कहा कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को प्रतिमाह 2 से 3 युनिट ब्लड की जरूरत होती है, जिसकी आपूर्ति स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों में रक्तदान और नियमित स्वैच्छिक रक्तदाता की ओर से किए जाने वाले रक्तदान से होती है। जिन्हें ब्लड बैंक की ओर से निशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रतिवर्ष 2 से 4 बार रक्त दान करना चाहिए।मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए हेल्थ सेंटर में बैनर लगाए गए थे।एचयुआरएल द्वारा 03 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ‘स्वच्छता सेवा पखवाड़ा 4.0’ मनाया जा रहा है। इस दौरान कम्पनी समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यों का आयोजन कर रही है। बुधवार को हुए रक्तदान शिविर यह कार्यक्रम स्वच्छता के ‘सेवा पखवाड़ा’ का एक हिस्सा है। इस दौरान एचयुआरएल द्वारा और भी कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।मौके पर हर्ल प्लांट प्रमुख सुरेश प्रमाणिक, एच आर प्रमुख संत सिंह, डा० जयेश प्रसाद, डा० ए एन सिंह, एचआर औफीसर मंजुर अली, रजत रंजन, मंसुल जैन, दिनेश, राजकुमार , आकाश सहित एसीयन जालान अस्पताल की टीम मौजूद रही।