यासिर अराफ़ात @झारखंड उजाला ब्यूरो
पाकुड़ : विधानसभा क्षेत्र की सर्वांगिण विकास की दिशा में कम्युनिकेशन व्यवस्था को सुगम बनाने को ले कई नये उच्च स्तरीय ब्रिज का निर्माण पाकुड़ प्रखण्ड क्षेत्र में होने जा रहा है। इन पुलों/ उच्च स्तरीय ब्रिज का निर्माण होने से कम्युनिकेशन में सुगमता तो होगा ही, क्षेत्र के दर्जन से अधिक गांव जिला मुख्यालय से सीधे जुड़ने के साथ – साथ रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। वही नसीपुर से चण्डीतला जाने वाले पथ पर मसना नदी पर करोड़ों की लागत से निर्माण होने वाली ब्रिज का शिलान्यास 15 अक्टूबर 2024 मंगलवार को करीब 12:30 बजे किया गया। प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष मानसारुल हक व सहायक अभियंता प्रदीप कुमार रजक अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटने के साथ नारियल फोड़ कर किया। आपको बता दे ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल से पाकुड़ प्रखणड अन्तर्गत नसीपुर से चण्डीतला जाने वाली पथ में मसना नदी पर करोड़ों की लागत से उच्च स्तरीय ब्रिज निर्माण का कार्य होने जा रही है। जिसका शिलान्यास कर दिया गया है। उल्लेखनीय ब्रिज निर्माण का कार्य सम्पन्न होने से क्षेत्र में पहले से ज्यादा कम्युनिकेशन सुगम होंगे। साथ ही रोजगार के नये आयाम भी स्थापित होंगे। मौके पर उप मुखिया मुर्शीद आलम, आमिरुल इस्लाम अन्य उपस्थित थे।