साहिबगंज।विधानसभा आम चुनाव -2024 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन लगातार बैठक कर रहा है।इस कड़ी मे साहिबगंज समाहरणालय सभागार में, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में बैठक हुई।जिला निर्वाचन पदाधिकारी सती ने सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिये।उपायुक्त ने सभी सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को उनके कार्य और दायित्व की जानकारी ली एवं विशेष जानकारी दी । उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारी से मतदान केंद्रों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने, मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें।
जहां शौचालय निर्माण करना है या चापाकल मरम्मति करना है, तो वहां यथाशीघ्र कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करें। दिव्यांग मतदाताओं और 85 साल से अधिक आयु वाले मतदाताओं को होम वोटिंग करने, दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।मतदान केंद्रों पर सारी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिन मतदान केंद्रों या क्लस्टर प्वाइंट पर जल स्तर नीचे है, वहां पानी की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ रखें। बूथ अवेयरनेस ग्रुप के माध्यम से मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें।उपायुक्त ने कहा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश को पूर्णतः एवं ससमय आदेशों को पूर्ण करना है। उपायुक्त ने बताया कि मतदान के दिन पोलिंग दल मतदान केंद्र के बाहर ना बैठे एवं मतदान केंद्र में पर्याप्त मात्रा में रोशनी की व्यवस्था हो।बैंठक के उपरान्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री सती ने विधानसभा चुनाव 2024 में गठित कोषांग के कार्यों का निरीक्षण किया । जिसमें कार्मिक कोषांग, निर्वाचन कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, EVM कोषांग, पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग, मिडिया/ सोशल मीडिया कोषांग, MCMC कोषांग, सम्रागी कोषांग, का निरीक्षण किया एवं कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मौके पर उपायुक्त समेत अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, समेत सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।