मारवाड़ी महिला समिति का दीपावली मेला संपन्न |

Views: 0

रामगढ़। जिले की अग्रणी सेवा भावी संस्था मारवाड़ी महिला समिति रामगढ़ शाखा द्वारा स्थानीय शिवम इन होटल में एक दिवसीय दीपावली मेले का आयोजन किया। मेले का शुभारंभ शिक्षाविद डॉ उर्मिला सिंह ने दीप प्रचलित कर किया। डॉ उर्मिला सिंह शुभारंभ करने के बाद अपने उद्बोधन में समिति के जन कल्याणकारी तथा लोक कल्याणकारी कार्यों की जमकर सराहना की । उन्होंने कहा कि समिति की बहनों के कर्मठ प्रयास आज की सफलता का मूल मंत्र है। आयोजन की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए समिति की अध्यक्षा निशा जैन ने बताया ऐसे आयोजन का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। महिलाएं ऐसे आयोजन में शामिल होकर व्यवसायिक कार्यों में अपनी भागीदारी साबित कर सकती है। मेले के अंतर्गत झारखंड के विभिन्न शहरों से एक से बढ़कर एक बुटीक बहनें शामिल हुई।

समिति की बहनों ने अपने सामूहिक प्रयास से चटपटे व्यंजनों एवं बच्चों के मनोरंजन के स्टाल लगाए। जो कि मेले के मुख्य आकर्षण थे। शुभारंभ के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के प्रमुख तथा समाज सेवियों ने अपनी भागीदारी प्रधान की। सभी आगंतुओं ने समिति की अध्यक्षा एवं उनकी टीम को ऐसे सार्थक प्रयास की शुभकामनाएं प्रधान की। शाम को शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी गोविन्द मेवाड़ ने समिति का लक्की ड्रा संपन्न कराया । बाद में समिति की सचिव में रिद्धि जैन ने आए अतिथियों तथा बूटीक संचालिकाओं को समिति की तरफ से धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्षा एवं सचिव के अलावा समिति की अरुणा जैन ,मंजू अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, निर्मला अग्रवाल, श्वेता बगड़िया, सरिता जैन, सुधा गोयल, स्वाति पंसारी, रेणु मित्तल, आशा जाजू , निकिता गोयल नेहा चौधरी आदि ने अपना योगदान दिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top