Views: 0
सिंदरी,/बलियापुर/धनबाद।
बलियापुर थाना क्षेत्र के रंगामाटी स्थित आवास संख्या आईएम 823,24, निवासी नाविक मंडल के बंद घर में रविवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। भुक्तभोगीनाविक मंडल ने बताया कि हम सब परिवार रविवार के दिन घर में ताला बंद कर अपने गांव गए हुए थे।सोमवार के दिन में करीब 1:30 बजे वापस आए तो घर के मुख्य दरवाजाका ताला टूटा मिला। अंदर गया तो आलमारी का दरवाजा खुला मिला और सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखा सोने का मंगटीका, अंगूठी, गले का हार,चांदी का पायल,आधा किलो चांदी,कमर घनी जिसकी कुल कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए तथा साठ हजार रुपए नकदी की चोरी हुई है।नाविक मंडल का शहरपुरा मार्केट में खिलौना की दुकान है ।सूचना पा कर बलियापुर पुलिस पहुंची और स्थिति का मुवायना किया।पुलिस जांच में जुट गई है |



