Views: 0
यासिर अराफ़ात @झारखंड उजाला ब्यूरो
पाकुड़ : विधानसभा चुनाव को लेकर पाकुड़ जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. चुनाव की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. चुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर पुलिस बल को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.प्री पोल ड्यूटी हेतु पाकुड़ जिला में प्रतिनियुक्त ITBP की कुल 04 CAPF कम्पनी को रविवार को पुलिस केंद्र पाकुड़ में पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ द्वारा सभी जवानों को उनके कर्तव्यों एवं पाकुड़ जिले की स्थिति के संबंध में आवश्यक ब्रिफिंग किया गया. जाहिर सी बात है विधानसभा चुनाव के दिन पुलिस जवानों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी आने वाली है. चुनाव को निष्पक्ष और बेहतर ढंग से संपन्न कराने को लेकर पाकुड़ पुलिस इसी तरह की कोई गलती नहीं करना चाहती. हर एक दिशा में पाकुड़ पुलिस की नजर कड़ी होती हुई नजर आ रही है