उधवा/साहिबगंज (उजाला)। राधानगर थाना परिसर में सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया।इस अवसर पर चीनी सेना के साथ संघर्ष में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दस बहादुर जवानों की मौत पर पुलिस बलों ने शहीदों को याद किया, एवं दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने पुलिस कर्मियों को स्मृति दिवस के बारे में जानकारी देते हुए कर्तव्य निष्ठा का संकल्प दिलाया, राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने पुलिस बलों को बताया कि चीनी सेना के साथ संघर्ष में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दस बहादुर जवानों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। इन्हीं वीर जवानों की याद में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को संपूर्ण भारत के पुलिस जन वीरगति को प्राप्त हुए अपने साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।मौके पर राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय,सब इंस्पेक्टर हसनैन अंसारी, फुलेश्वर कुमार एकेला, शिवानंद प्रसाद, कन्हाई टूडू, एएसआई कार्तिक उरांव,मनोज पासवान, अर्जुन प्रसाद सिंह समेत अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
राधानगर थाना परिसर में स्मृति दिवस मनाया गया, थाना प्रभारी ने पुलिस कर्मियों को स्मृति दिवस की दी जानकारी
Views: 0