साहिबगंज(उजाला)।समाहरणालय स्थित सभागार में जिला आपूर्ति पदाधिकारी-सह- नोडल पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग झुनू कुमार मिश्रा के उपस्थित में विधानसभा चुनाव 2024 के कार्यों में लगें वीडियोग्राफर को उनके उत्तरदायित्व का प्रशिक्षण दिया गय।प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि यदि उनकी प्रतिनियुक्ति VST टीम के साथ होती है तो उनको किसी सभा या रैली जिसमें अभ्यर्थी के द्वारा उपयोग किए गए प्रत्येक सामग्री , चुनाव प्रचार से संबंधित वस्तु जैसे पोस्टर, पम्पलेट, झंडा, मंच का आकार , कुर्सियों की संख्या इत्यादि का इस प्रकार से वॉइस मोड में वीडियो रिकॉर्डिंग करना है कि इसकी संख्या काउंट की जा सके।इसके साथ-साथ अभ्यार्थियों के द्वारा दिए गए भाषण को भी रिकॉर्ड करना है ताकि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित कोई बातें यदि कहीं गई है तो उसका भी मूल्यांकन किया जा सके, यदि उनकी प्रतिनियुक्ति SST टीम के साथ होती है तो चेकनाका पर प्रत्येक वाहन को रोकने से लेकर समस्त जांच प्रक्रियाओं का रिकॉर्डिंग करना है।वहीं यदि उनकी ड्यूटी FST टीम के साथ होती है तो उनको प्रत्येक जगह पर जाने के बाद प्रत्येक जांच का इसी प्रकार से वीडियो लेना है। इसके अलावा फैसिलिटेशन सेंटर ,पीवीसी एवं होम वोटिंग प्रक्रिया का रिकॉर्डिंग लेना होता है, लेकिन यह ध्यान रखते हुए कि मतदान की गोपनीयता बनी रहे,अर्थात वोटिंग कंपार्टमेंट के तरफ वीडियो नहीं लेना है, जिन मतदान केंद्रों में किसी वीडियोग्राफर की ड्यूटी होगी वहां भी मतदान की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए ही वीडियो रिकॉर्ड करना है।मौके पर प्रशिक्षक के रूप में सुभाषित कुमार झा एवं निर्वाचन कार्य में जुड़े वीडियोग्राफर टीम उपस्थित थे।
विधानसभा चुनाव 2024 के कार्यों में लगें वीडियोग्राफर को उत्तरदायित्व का प्रशिक्षण दिया गय।
Views: 1