निर्वाचन में लगे टीम समन्वय स्थापित कर कार्य करें….
लोहरदगा विधानसभा निर्वाचन के लिए व्यय प्रेक्षक श्री बिमल चंद्र दास ने विभिन्न कोषांगो के वरीय एवं नोडल पदाधिकारीयों के साथ परिसदन के सभागार में बैठक की। बैठक में उन्होंने FST, VST एवं VVT टीम के सदस्यों को प्रत्याशियों के व्यय से संबंधित आवश्यक जानकारी देते हुए अपने अनुभव साझा की। उन्होंने सभी सदस्यों को टीम भावना के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने जांच पड़ताल कर ही राशि सीज करने का निर्देश दिया। व्यय प्रेक्षक ने टीम को समय-समय पर सी विजिल एप को अपडेट करने का निदेश दिया। अकाउंटिंग टीम को को उन्होंने सावधानी पूर्वक सैडो पंजी का संधारण करने का निर्देश दिया।जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह नोडल अधिकारी मीडिया कोषांग को उन्होंने पेड न्यूज पर लगातार नजर रखने का निर्देश दिया। व्यय प्रेक्षक के द्वारा बैठक में उपस्थित सदस्यों के प्रश्नों का एक एक कर जवाब देते हुए उन्हें आश्वस्त किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, जिला पंचायती राज अधिकारी अंजना दास, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, राज्य कर पदाधिकारी धर्मेंद्र भगत, नजारत उपसमाहर्ता अभिनीत सूरज सहित अन्य पदाधिकारी एवं व्यय से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे