सिंदरी/धनबाद।झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सिंदरी विधानसभा से जमीनी नेता चन्द्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो अपने पिता तीन बार के पूर्व विधायक आनंद महतो का आशीर्वाद लेकर समाज रूपी परिवार में परिवर्तन का हुंकार भरते हुए एवं लोगों की पहली पसंद के रूप में उभर कर समाज को सामाजिकता का पाठ पढ़ाने के लिए मैदान में उतर चुके हैँ।
प्रत्याशी श्री महतो ने अपने भाषण में कहा कि एक बार हमें मौका दें ताकि सिंदरी विधानसभा में स्वास्थ, आवास एवं बेरोजगारी का हल जड़ से खत्म कर पाएं। श्री महतो ने 20 तारिख को लोकतंत्र के महापर्व में मतदान को प्रोत्साहित करते हुए लोगों से मतदान जरूर करने का कहा साथ ही समाज में परिवर्तन के लिए मतदान को भी हथियार बनाने को कहा।
सिंदरी विधानसभा में पूर्व में पहले ए. के. रॉय, फिर आनंद महतो, बीच में बिनोद बिहारी महतो एवं फिर आनंद बाबू ने सिंदरी को अपनी खून पसीना से सींचा कर सबों का सपना साकार करने का प्रयास किया। हालांकि पिछले 25 साल में सिंदरी में भाजपा का सरकार है जिसका एक मात्र उदेश्य मुद्रा मोचन एवं निजी स्वार्थ का पूरा करना रहा, जिसमें एफसीआई का बेचा जाना, उसके बाद पीडीआईएल को भी बंद कर दिया गया। उससे पहले एचएफएल को भी बेच कर देश के बहुमुखी विकास में एक रुकावट पैदा हुई, जिसके बाद पुनः भाजपा सरकार को अपनी गलती महसूस हुई और कई कंपनी के संयोग का रूप है हर्ल। इसी बीच सिंदरी विधानसभा का विकास का पहिया सीधे की जगह उलटा घूमने लगा और यहाँ के लोगों को परिवार को पालने के लिए अन्य राज्यों में काम करने जाना पड़ा।उपरोक्त सभी समस्या का समाधान केवल एक है वो है रोजगार एवं स्वास्थ का उपाय करना, अन्य समस्या खुद ब खुद समाप्त ही जाएगी।
माकपा माले का सिर्फ उदेश्य है जन सेवा।इसी विचारधारा को जन जन तक पहुँचाने के लिए बबलू महतो एवं टीम क्षेत्र में कार्य कर रही है, जो इसी माह 23 को पता चल जाएगा