जदयू ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा में चलाया जनसम्पर्क अभियान, बाबू धन मुर्मू के पक्ष में मांगा वोट

Views: 0

यासिर अराफ़ात@ झारखंड उजाला ब्यूरो

पाकुड़ :जनता दल यू के जिला अध्यक्ष ने हिरणपुर प्रखंड के घाघरजनी गाँव में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष जीतलाल टुडू के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाकर बाबुधन मुर्मू के पक्ष में मतदान करने की अपील की उसके बाद ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए उनके बातों को ध्यान से सुना सबसे पहले घाघरजनी गांव पहुंचते ही जदयू जिला अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया.जनसंपर्क अभियान में सैकड़ो की संख्याओं में महिला भी उपस्थित थी. जिला अध्यक्ष ने जनसंपर्क अभियान में उपस्थित महिलाओं का आभार जताते हुए कहा आप सभी माताएं बहनों का बहुत-बहुत धन्यवाद जो मुझे सुनने के लिए आप लोग आए मैं आपका घर का बेटा भाई आपके बीच आया हूं राजनीति करने नहीं बल्कि आपकी समस्याओं को दूर करने, पहले भी कई बार इस क्षेत्र का दौरा कर चुका हूं. उन्होंने यह भी कहा मुसीबत और समस्याओं में आपका बेटा आपका भाई बाबुधन मुर्मू हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा,उन्होंने यह भी कहा जनसंपर्क अभियान में लोगों का प्यार लोगों की भीड़ देख कर बस ऐसा ही लग रहा है कि अब लिट्टीपाड़ा की जनता ने अपना प्रत्याशी ढूंढ लिया हो… जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि जिंदगी भर आप और हम जेएमएम को वोट देते आ रहे हैं।

आज यहां विकास नही हो पाया और आम लोगों को उसका कोई फायदा नहीं मिला,जिला अध्यक्ष ने आगे कहा कि आज भी पानी और बिजली के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा की स्थिति बदतर है। उन्होंने कहा कि हमलोग बिना विधायक बने ग्रामीण क्षेत्र का कई ऐसी बड़े-बड़े समस्याओं का निदान कर चुका हैँ,श्री मंडल ने यह भी कहा कि यहां की जनता को क्या चाहिए, उन्हें बस पानी, बिजली शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं चाहिए।यहां की जनता ने अब की बार मन बना चुका है गठबंधन की सरकार को उखाड़ कर फेंक देंगे, इसलिए इसबार लिट्टीपाड़ा में कमल फूल छाप पर बटन दबाकर बाबुधन मुर्मू को विधानसभा पहुंचाइये तभी यहां का विकास संभव है.आने वाले दिन झारखंड में हमारी सरकार बनेगी लिट्टीपाड़ा में भी इस बार कमल खिलेगा और विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top