कुलबीर सिंह @झारखंड उजाला संवाददाता
सिंदरी /धनबाद।दिनांक 03.11.2024 को सामान्य प्रेक्षक महोदय, 38-सिन्दरी विधान सभा द्वारा बलियापुर प्रखण्ड अंतर्गत अंतर्राज्यीय चेकनाका, मतदान केंद्र का प्रबंधन करती महिलाएं , नाजुक बूथ का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में पेक्षक महोदय सर्वप्रथम कालीपुर घाट चेकनाका पहुँचे। प्रेक्षक महोदय द्वारा उपस्थित दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सख्ती से चेकिंग करने का निदेश दिया गया। कालीपुर अवस्थित दूर मतदान केन्द्र उ० म० विद्यालय कालीपुर का निरीक्षण कर मतदान केन्द्र में उपलब्ध बुनियादी सुविधाएँ बिजली, पानी, शौचालय रैम्प इत्यादि की जानकारी ली। उपस्थित बी०एल०ओ० से मतदाताओं की संख्या, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या, 85+ मतदाताओं की संख्या, VIS वितरण के बारे में पूछा गया। तत्पश्चात् क्रिटिकल बूथ सं0 310, 311, 312 का निरीक्षण किया गया। बी०एल०ओ० को मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदाता सूचना पर्ची वितरण करने, मतदान की तिथि एवं दिवस से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। भ्रमण के क्रम में करमाटांड़ उ० वि० अवस्थित इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम एवं मतदान केंद्र का प्रबंध करती महिलाए का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महिला मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान कराने एवं उन्हे आवश्यक सभी सुविधाएँ सुनिश्चित कराने संबंधित विशेष निदेश दिया गया। भ्रमण के दौरान लिसनिंग अधिकारी अधिकारी,, बी एल ओ पर्यवेक्षक , पंचायत सचिव, प्रभारी बी पीआर ओ निर्वाचन प्रभारी उपस्थित थे।
सिंदरी विधानसभा के बलियापुर प्रखंड के अंतर्गत अंतर्राज्यीय चेकनाका |
Views: 0