झारखंड उजाला,संवाददाता
हुसैनाबाद,पलामू : झारखण्ड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की अब मध्यांतर स्थिति में है।प्रथम चरण के मतदान के लिए शुक्रवार से लगभग सभी प्रत्याशियों का भोंपू से चुनाव प्रचार प्रारंभ हो गया है। वही इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी संजय कुमार सिंह यादव ने क्षेत्र के दर्जनो गांव का तूफानी दौरा कर मतदाताओं का आशीर्वाद मांगा। जनसंपर्क अभियान के दौरान महिलाओं व युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। गोलपर,सूर्य मंदिर,शिव मंदिर,गया बिगहा
, पूर्णाडीह हरिजन टोला,पूर्णiडीह चौधरी टोला,देवरी खुर्द चौक पर,सोनपुरवा चौधरी मल्लाह,सोनपुरवा यादव मोहल्ला,सोनपुरवा गजाधर विगहा समेत दर्जनों गांवों में घूम कर लोगो का आशीर्वाद मांगा और ईवीएम मशीन के तीन नम्बर पर लालटेन छाप के निशान पर वोट देने का अपील किया ।उन्होंने कहा कहा हमलोग विकास के नाम पर वोट मांग रहे है जनता को झूठी वादा व जुमलेबाजी कर वोट नही मांगा हैं ।प्रत्येक दिन विभिन्न पार्टियों के दर्जनो युवा राजद के विचारों को आत्मसात करते हुए उन्हें समर्थन दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद-हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र में साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाईचारा को बनाये रखते हुए विकास के नए रास्ते पर ले जाना हमारी प्राथमिकता होगी।मौके पर राजद नेता कलाम खां, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार,हुसैनाबाद मुखिया संघ अध्यक्ष श्रवण राम, हुसैनाबाद प्रखण्ड प्रमुख राजकुमारी देवी,समाजसेवी विमलेश पासवान, पूर्व मुखिया रामाशंकर चौधरी , राजेंद्र चौधरी,पंचायत समिति सदस्य अरविंद मेहता, सुरेंद्र चौधरी, प्रमोद सिंह,समेत, राजद ,जेएमएम, कांग्रेस गठबंधन के लोग सक्रिय दिखे