पलामू में तेज रफ्तार दो बाइक में टक्कर,आधा दर्जन लोग घायल

Views: 0

झारखंड उजाला,ब्यूरो पलामू

पलामू: जिले के छत्तरपुर में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां दो बाइक सवार आपस में टक्कर मार दी. जिसने भी हादसे का यह मंजर देखा सभी भौचक्के रहे गये. दरअसल थाना क्षेत्र के हुटुकदाग मोड़ पर अनियंत्रित दो बाइक सवार आपस में टक्कर मारी दिया.जिससे महिला और बच्चे सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद एमएमसीएच मेदिनीनगर सदर अस्पताल रेफर कर दिया है।बताया जा रहा है कि बाइक सवार तेज रफ्तार से दोनों जा रहे थे कि अचानक दोनों सामने आ गए। जिसमें छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों की पहचान सुनिल भुईयां उम्र 19 वर्ष, अनिल भुइयां उम्र 18 वर्ष मुकेश भुइयां सभी ग्राम वभंडी पंचायत चराई बताया गया है। वहीं दूसरे बाइक पर बैठे जमुआ खरड़िहा निवासी सत्येंद्र यादव उनके पत्नी मंजू देवी और बेटा दीपक कुमार के रूप में हुई है।सभी गंभीर रूप से जख्मीहैं। इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई.
प्राप्त सूचना के अनुसार बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस को फोन करने के बाद घंटे बाद आने की बात लोगों को बताया जिस पर स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को किसी तरह टेंपो से छतरपुर अस्पताल भेजा है।स्थानीय लोगों ने बताया कि अनियंत्रित होकर दोनों बाइक में टक्कर आने से आधा दर्जन शख्स घायल हो गए। मौके पर घटना स्थल पर छत्तरपुर पुलिस पहुंचे और आगे की करवाई में जुटी पुलिस ने आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं चिकित्सक डॉ राजेश अग्रवाल ने सभी घायल की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मेदिनीनगर रेफर कर दिया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top