उपायुक्त ने एफएसटी और एसएसटी के साथ बैठक कर, दिए कई निर्देश

Views: 1

पाकुड़ : विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री मनीष कुमार ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये एफएसटी और एसएसटी के साथ बैठक कर, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी पूर्वक चुनाव सम्पन्न करवाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।बैठक के दौरान उपायुक्त ने एफएसटी और एसएसटी के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को कहा कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करवाना हमारी प्राथमिकता है, ऐसे में आपलोग अपने अपने टीम के साथ अपने दायित्वों और कर्तव्यों का निर्वहन गम्भीरता पूर्वक करें, अवैध शराब के खिलाफ नियमित रूप से छापामारी अभियान चलाएं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, बाॅर्डर एरिया में बनाये गए चेकपोस्टों पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी हर छोटे बड़े वाहनों को सघनता से जांच करें, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मामला संज्ञान में आते ही अविलंब कार्रवाई करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top