बरहैट/साहिबगंज(उजाला)।प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत पंचकठिया में जेएमएम के जीत पर जेएमएम कमेटी ने निकाली विजय जुलूस जिसमें मुख्य रूप से मकू दत्त, नाजिर अंसारी, जयप्रकाश ठाकुर, आदित्य भगत, लड्डू भगत, गुड्डू यादव, सुनील दत्त, छोटन दत्त,निमाय रूज, मनोज चौधरी, जेठा हासदा, सलाई मुर्मू एवं अन्य कार्यकर्ता की मौजूदगी में विजय जुलूस निकाला गया। इसमें जेएमएम के नेता ने एक दूसरे को मिठाई और गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया। झामुमो प्रखंड सचिव मुजीबुर रहमान ने जीत के बाद साहिबगंज से आ रहे तो उन्होंने अपने बयान में कहा कि झामुमो के एक-एक कार्यकर्ता हेमंत सोरेन हैं उसके बाद उन्होंने सभी कार्यकर्ता को बधाई देते हुए कहा की जीत की खुशी बहुत है इसीलिए आप लोग हर जगह जीत की खुशी मनाए। जेएमएम ने जो घोषणा की है वह शत प्रतिशत होगी। और बरहेट विधानसभा क्षेत्र में चौमुखी विकास होगी
झामुमो ने निकाली जीत का विजय जुलूस
Views: 1