बरहरवा/साहिबगंज(उजाला)।झारखंड में चुनावी दंगल के आखरी दिन को विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं की जयकारे के नारे गूँजना शुरू ही गया,झारखंड के प्रमुख सीटों में इंडिया गड़बंधन की जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।बरहेट विधानसभा सीट से वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रचंड जीत जेएमएम कार्यकर्ताओं ने चुनावी गिनती के पश्चात जीत का एलान होते ही मिठाईया और पटाखों से बरहरवा पतना एवं झारखंड के जगह जगह जश्न मनाया गया ,
बरहरवा नगर पंचायत में जेएमएम कार्यकर्ताओं ने जेएमएम नेता शक्तिनाथ अमन के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार जयघोष के साथ नारे लगाते हुए नगर में भृमण किया।वहीं बरहरवा स्टेशन चौक पर हेमन्त सोरेन जिंदाबाद के नारों के साथ मिठाईया बाटते हुए पटाखों के साथ जश्न मनाया।वहीं दूसरी ओर पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र से महागड़बन्धन प्रत्यासी निसात आलम भारी मतों से जीत हासिल की है,जीत का बिगुल बजते ही पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थको ने जगह जगह धूमधाम से जश्न मनाया ।,एवं पाकुड़ की जनता की जीत की बात करते हुए विधानसभा क्षेत्र का चौमुखुखी विकास करने का नारा लगाया।वहीं अब सरकार के आगे की रणनीति पर सब की नज़र है कि सरकार के मंत्रिमंडल में सरकार किस किस को जगह देती है।
झारखंड में फिर से हेमन्त सरकार,पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह जगह मनाया जश्न
Views: 0