Views: 0
लोहरदगा पहुंचे कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगडी और सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने सोमवार क़ो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के आवास पर घंटो बैठक किया. बैठक के उपरांत कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोणगड़ी ने मिडिया को बताया की ईसाई समुदाय की मांग रही है की ईसाई सामुदाय से एक विधायक को मन्त्रीमण्डल मे जगह दिया जाये .. ताकि अपने क्षेत्र और सामुदाय के जन मुद्दों और विकास के कार्य सुगम हो.. वहीं बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धीरज प्रसाद साहू ने कहा की सभी विधायक अपनी अपनी बाते रख रहे है. इनकी मांग को आलाकमान तक पहुंचा दिया जायेगा बाकी फैसला कांग्रेस आलाकमान तय करेगा