झारखंड राय विश्वविद्यालय रांची और गोस्सनर कॉलेज के बीच एमओयू

Views: 0

गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और विविध अकादमिक सहयोग पर बल

रांची । झारखंड राय विश्वविद्यालय, रांची और गोस्सनर कॉलेज के बीच मंगलवार को एमओयू हुआ।एमओयू का मुख्य उद्देश्य दोनों संस्थानों के बीच बेहतर समन्यव स्थापित कर एफडीपी, वर्कशॉप, विषय संबंधी प्रशिक्षण, शोध कार्य समन्वय, अतिथि व्याख्यान, फैकल्टी एक्सचेंज कार्यक्रम, रोजगार मेले का आयोजन जैसे विविध कार्य संपन्न किए जाएंगे।इन सभी कार्यों के जरिए विद्यार्थियों और अकादमिक कार्यों को लाभान्वित किया जाएगा।एमओयू के अवसर पर गोस्सनर कॉलेज की प्रोफेसर इनचार्ज ऐलानी पूर्ति, प्रोo प्रवीण सुरीन बर्सर एवं एच ओ डी जूलॉजी संकाय , डॉo अजय कुमार समन्वयक आईक्यूएसी , प्रो o एवं झारखंड राय विश्वविद्यालय रांची की तरफ से प्रोo सब्यसाची चक्रवर्ती डीन स्टूडेंट वेलफेयर और डीन मैनेजमेंट संकाय डॉo हरमीत कौर एवं अमर नाथ महतो उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top