गुमला: आज संविधान दिवस के अवसर पर उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने संविधान की उद्देशिका के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण की शपथ ली।उपायुक्त ने अपने संबोधन में भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इसे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और नागरिक अधिकारों का आधार स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि संविधान हमें न केवल अधिकार देता है, बल्कि हमारे कर्तव्यों का भी स्मरण कराता है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे संविधान में निहित मूल्यों – स्वतंत्रता, समानता, और न्याय – को अपने कार्यों और आचरण में आत्मसात करें।इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों ने संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और देश की एकता, अखंडता, एवं समृद्धि के लिए समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प लिया।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त गुमला, अपर समाहर्ता गुमला, जिला नजारत उप समाहर्ता गुमला, जिला योजना पदाधिकारी गुमला सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहें
आज संविधान दिवस के अवसर पर उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन
Views: 0