कुलबीर सिंह@ झारखंड उजाला संवाददाता
सिंदरी /धनबाद।बीआईटी सिंदरी के छात्रों द्वारा संचालित सामाजिक संगठन प्रयास इंडिया ने 22 दिसंबर 2024 को सेंटर 3 में प्री-क्रिसमस उत्सव का आयोजन बड़े उत्साह और आनंद के साथ किया। इस विशेष आयोजन में बीआईटी सिंदरी के पूर्व छात्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।कार्यक्रम में बच्चों और स्वयंसेवकों ने विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेल, क्विज प्रतियोगिता, सांता डांस जैसे मनोरंजक कार्यक्रमों ने बच्चों की रचनात्मकता और प्रतिभा को उजागर किया। बच्चों की खुशियों में चार चांद लगाने के लिए मिठाई और चॉकलेट भी वितरित की गई।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को क्रिसमस के महत्व से परिचित कराना और उनके भीतर छिपी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था। बच्चों की उत्सुकता और मुस्कान ने इस आयोजन को एक यादगार उत्सव बना दिया।
प्रयास इंडिया द्वारा प्री क्रिसमस सेलिब्रेशन |
Views: 0