अंचलाधिकारी ने भद्रकाली महाविद्यालय में सीएससी केंद्र का किया उद्घाटन

Views: 0

चतरा :-इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित भद्रकाली महाविद्यालय इटखोरी में सीएससी केंद्र का उद्घाटन इटखोरी अंचलाधिकारी सविता सिंह,जिला परिषद सदस्या सरिता देवी,समाजसेवी भरत साव,राष्ट्रीय जन उत्कर्ष पार्टी के अध्यक्ष कामदेव राणा,उपाध्यक्ष डॉक्टर सीताराम सिंह,प्राचार्य डॉक्टर दुलार ठाकुर,प्रो. ललित मोहन सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल तोड़कर किया। इसके पूर्व सीएससी केंद्र के संचालक सतीश कुमार शर्मा के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना किया गया।अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।अंचलाधिकारी ने इस मौके पर कहा कि सीएससी केंद्र के महाविद्यालय परिसर में उद्घाटन होने से छात्र छात्राओं को नामांकन,परीक्षा,जाति,आवासिय, आय प्रमाणपत्र ऑनलाइन महाविद्यालय में ही हो जायेगा। साथ ही उन्हें बाजार से कम दरों पर यह सुविधा उपलब्ध होगी। जिला परिषद सदस्या सरिता देवी ने कहा कि सीएससी केंद्र खुल जाने से विशेष रूप से छात्राओं को लाभ होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि सीएससी केंद्र आज के समय की मांग है,ऑनलाइन से संबंधित कार्य महाविद्यालय परिसर में ही संपन्न होने से छात्र छात्राओं सहित अगल बगल के ग्रामीणों को भी सहूलियत होगी।केंद्र के संचालक सतीश कुमार शर्मा ने कहा कि छात्र छात्राओं को बेहतर सेवा प्रदान करने का प्रयास रहेगा ताकि उन्हें कोई कठिनाई नहीं हो। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. ललित मोहन सिन्हा के द्वारा किया गया। मौके पर जनार्दन तिवारी,प्रो. जानकी प्रसाद दांगी, प्रो. श्याम सुन्दर प्रसाद,प्रो. सकेंद्र मिस्त्री,प्रो. महेंद्र ठाकुर,डॉक्टर संदीप कुमार,डॉक्टर मंसूर आलम फखरी,प्रो. पंकज,प्रो. बालेश्वर पासवान,प्रो. अखिलेश पांडेय,प्रो. धीरेंद्र यादव,प्रो. ललित कुमार सिंह,पुस्तकालय प्रभारी शिव कुमार सिंह सहित छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top