चतरा।सदर प्रखंड के ऊंटा स्थित कार्तिक मेमोरियल हाई स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा की ओर से कानूनी साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चतरा प्रखंड पीएलवी जुलकर नैन और गंधरिया पंचायत पीएलवी रेणु कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर पीएलवी जुलकर नैन ने बताया कि वर्तमान संदर्भ में कानून के प्रति छात्र-छात्राओं में जागरूकता का होना अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा समाज के सभी वर्गों के बीच कानून के प्रति जागरूकता की आवश्यकता है। इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आज हम छात्र-छात्राओं के बीच उनके कानून सम्मत अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता को ध्यान में रखकर हम सब मिलकर एक सार्थक प्रयास कर रहे हैं।
इस अवसर पर भारत के संविधान की प्रस्तावना का पढ़ा गया।इस क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पीएलवी जुलकर नैन ने छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों को संविधान की प्रस्तावना को पढ़ाया तथा संविधान के महत्व को बताया। छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। रेणु कुमारी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में संविधान और कानून का ज्ञान सभी लोगों के लिए जरूरी है। इसकी जानकारी से हमें कई अवसरों पर कई प्रकार के लाभ मिलते हैं। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि हम सबको कानून का सम्मान करते हुए संवैधानिक विधि से न्याय के प्रति अपनी आस्था को जीवंत बनाए रखना होगा। इस मौके पर नालसा हेल्पलाइन 15100 एवं संविधान की विशेषताओं से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया। मौके पर विद्यालय के शिक्षकों समेत सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थी