Views: 0
उधवा/साहिबगंज । राधा नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत में आपसी विवाद में हुए मारपीट में एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गई।जानकारी के अनुसार मोहनपुर पंचायत निवासी श्रीपद मंडल के 50 वर्षीय पत्नी ऊषा देवी का पड़ोसी के साथ किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं होते होते विवाद बढ़ गया। वही दोनों पक्षों के बीच धक्का मुक्की होते होते बात मारपीट तक पहुंच गया। जिसमें ऊषा देवी घायल हो गई। जिसे परिजनों की मदद से इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज किया। घटना की सूचना राधानगर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस छानबीन में जुटी है |