हरिहरगंज/पलामू। अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय कौआखोह में बुधवार को समारोह आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर छात्रों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू,जिला उद्यान पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार,बीडीओ पारितोष कुमार सहित कई शिक्षक और जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर पूर्व प्रधानमंत्री की श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कल्याण पदाधिकारी ने संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए प्रोत्साहित की। वहीं जिला उद्यान और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा के प्रति छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस बीच पदाधिकारियों ने छात्रों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर आकांक्षी ब्लॉक के कोऑर्डिनेटर प्रणव कुमार, बीएओ ब्रजेश कुमार के साथ ही मुखिया जितेन्द्र पासवान, संदीप यादव, सनोज गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि अनिल पासवान, मिथिलेश पासवान, प्रधानाचार्य श्रवण कुमार, बिंदेश्वरी राम, संजय कुमार आदि उपस्थित थे।
पूर्व प्रधानमंत्री की सौवीं जयंती पर छात्रों को किया गया प्रोत्साहित
Views: 0