Views: 0
पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार ने संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड के पत्रांक 402 (20) रांची दिनांक 30/11/2023 के आलोक में प्रकाशित विज्ञापन संख्या 01/ 2024( आयुष) दिनांक 07-02 -2024 में प्राप्त 07 आवेदन में से दो अभ्यर्थी डॉ० सुजीत कुमार चौहान एवं डॉ० सुबोध कुमार सिंह को साक्षात्कार हेतु योग्य पाया गया जिसकी सूचना 12-12-24 को एनआइसी पाकुड़ एवं दैनिक समाचार पत्र के द्वारा इसकी सूचना दी गई। डॉ० सुजीत कुमार चौहान को शैक्षणिक और साक्षात्कार प्राप्तांक तथा प्रमाण के जांच के उपरांत जिला आयुष समिति द्वारा संविदा पर आधारित जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) के पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया