Views: 0
चतरा:-गिद्धौर प्रखंड के बलबल सूर्यकुंड में मकरसंक्रांति के अवसर पर लगने वाला 10 दिवसीय पशु मेला की डाक गुरुवार को किया गया। मेला का डाक प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया था।जिसकी अध्यक्षता प्रमुख अनीता यादव ने किया।प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने बताया कि मेला की सरकारी डाक 77769 रुपया निर्धारित था। दीपेंद्र पांडेय ने 80500 रुपए की बोली लगाकर मेला का डाक अपने नाम कर लिया। जबकि मेला की डाक में सिकंदर रवानी व अर्जुन यादव ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मेले के डाक के मौके पर अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा,सिमरिया के पूर्व विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता,जिप सदस्य अनीता देवी,दुवारी पंचायत के,समाजसेवी बालेशर याद,नागेश्वर शर्मा,सुरेश प्रसाद यादव,शशि कुमार साव,के अलावे कई गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे



