Views: 0
चतरा:-कुशवाहा समाज का बैठका सदर प्रखंड के कार्तिक उरावं मेमोरियल हाई स्कूल उंटा मे जिलाध्यक्ष केदार प्रसाद दांगी के अध्यक्ष्यता मे किया गया ।जिसमे झारखण्ड विधना सभा मे कुशवाहा समाज से मात्र एक विधयाक डा कुशवाहा शशिभूषण मेहता को 12 जनवरी को चतरा के कॉलेज मैदान मे कुशवाहा सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।जिसका तैयारी को लेकर सभी प्रखंडो के पदाधिकारियो को दिशा निर्देश दिया गया।बैठक मे मुख्य रूप से संरक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवा निवृत शिक्षक देवचरण दांगी, प्रदेश सचिव प्रो श्यामसुंदर दांगी,जदयू जिलाध्यक्ष राम आशीष कुमार,जिला महासचिव हीरेन्द्र कुमार,कोषाध्यक्ष देवनरायण महतो,रामस्वरूप दांगी,गोपाल कुमार वर्मा समेत अन्य लोग शामिल थे।