पाकुड़: चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने एक चोर को भी धर दबोचा। दरअसल पाकुड़ मुफस्सिल थाना प्रभारी के द्वारा साझा की गई के मुताबिक पाकुड़ मुफस्सिल थाना काण्ड संख्या 257/ 2024, धारा 305(बी) बी०एन०एस के अभियुक्त केरामत शेख (पिता अलताब शेख, ग्राम चापाडांगा, थाना नगर, जिला पाकुड़) को इस काण्ड में चोरी गयी सुपर स्प्लेन्डर मोटरसाईकिल नंबर जेएच 16ई- 3001 के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिसे 26 दिसंबर 2024 को विधिवत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह काण्ड वादी मुकलेशुर (पिता हलीम शेख, ग्राम सितेशनगर, थाना पाकुड़ मुफस्सिल, जिला पाकुड़) के आवेदन के आधार पर इनकी उपरोक्त मोटरसाईकिल 17 दिसंबर 2024 की संध्या में घर के बाहर से चोरी हो जाने के आरोप में उपरोक्त उल्लेखनीय कांड संख्या- 257/ 2024 दर्ज किया गया। पुलिस लगातार जांच कर रहे थे और अन्ततः पुलिस ने बाइक के साथ केरामत शेख को धर दबोचा।
पुलिस ने बाइक समेत चोर को भी धर दबोचा |
Views: 0