गोड्डा : जिले में उक्त बैठक में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय समावेशन,स्वरोजगार के अवसरों और बैंकिंग सेवाओं की सुलभता बढ़ाने के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक,गोड्डा ने बैंकिंग सेवाओं के साथ साथ वित्तीय समावेशन के ऊपर विस्तृत चर्चा की गई और ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक शाखाओं की पहुंच बढ़ाने के उपायों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया बैंकों द्वारा वित्तीय उत्पादों की जानकारी को सरल और सुलभ तरीके से प्रस्तुत किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें।बैठक में नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक श्रीमती नूतन राज ने कहा कि नाबार्ड का मुख्य उद्देश्य किसानों, ग्रामीणों और छोटे व्यवसायियों को वित्त सेवाएं प्रदान करना है। हमारे संस्थान का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को विभिन योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है।बैठक को संबोधित करते हुए DFS के निदेशक श्री ठाकुर द्वारा CASA में निर्धारित लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। बैठक के उपरांत उपस्थित सभी विभागों के प्रमुख ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया गया कि ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत किया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा दिया जा सके।उक्त बैठक में मौके पर अग्रणी जिला प्रबंधक चंदन कुमार चौहान व जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला नजारत उपसमाहर्ता श्रवण राम सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे
गोड्डा के सर्किट हाउस में वित्त सेवा विभाग के निदेशक ए. के ठाकुर की अध्यक्षता में आकांक्षी समीक्षा बैठक हुई |
Views: 0