धनबाद। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) ने एमएड सेमेस्टर-4 के विद्यार्थियों को राहत देते हुए 16 जुलाई (आज) को होने वाली पेपर की परीक्षा स्थगित कर दी है. अब यह परीक्षा 25 जुलाई को ली जाएगी. बता दें कि शनिवार 16 जुलाई को हर्ल सिंदरी की ओर से स्टोर असिस्टेंट की परीक्षा थी. इसके लिए कई एमएड के विद्यार्थियों ने भी आवेदन किया था. बीबीएमकेयू के परीक्षा विभाग द्वारा एमएड फोर्थ सेम के कार्यक्रम की घोषणा के बाद दोनों परीक्षाओं की तिथि टकराने से विद्यार्थी परेशान थे. विद्यार्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने परीक्षा नियंत्रक से मिलकर तिथि बदलने की मांग की थी. इस आग्रह को स्वीकार करते हुए परीक्षा विभाग ने एक दिन पूर्व शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी कर विद्यार्थियों को राहत दी. एमएड की शेष सभी परीक्षाएं पहले के तय समय पर होगी.
सेम-4 एमएड की 16 जुलाई की परीक्षा स्थगित
