राजमहल/साहिबगंज।राजमहल जर्जर सड़क में पिचिंग कार्य माननीय क्षेत्रीय विधायक आदरणीय मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा के प्रयास से शुक्रवार को शुरू हुआ. संवेदक के माध्यम से फुलवरिया से पिचिंग को शुरू कर नौगच्छी की ओर लाया जा रहा है. मालूम हो कि विगत 5 वर्षों से जर्जर सड़क के कारण धूल और गड्ढे में शहर के लोगों का जीना दुभर हो गया था लोग ना रखिए जिंदगी जीने को विवश थे. वही पिचिंग कार्य शुरू होने के बाद क्षेत्र के लोगों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव के समय किया गया वादा पूरा हुआ .अब लोगों को राहत मिलेगी. सीवरेज की वजह से पिचिंग कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी. विधायक के प्रयास से पथ निर्माण एवं नगर विकास के बीच समन्वय स्थापित कराकर कार्य को शुरू कराया गया है. शहर के व्यवसाइयों ने कहा कि हम लोगों का व्यवसाय भी विगत 5 वर्षों से प्रभावित था अब व्यवसाय में भी इजाफा होगी |
राजमहल विधायक के प्रयास से शुरू हुआ राजमहल जर्जर सड़क में पिचिंग. लोगों में देखी गई खुशी |
Views: 0



