गोड्डा:जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक आहूत की गई।उक्त बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा आयुष्मान भारत से संबद्ध जिले के अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं भुगतान एवं अन्य समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।बैठक में निजी अस्पतालों के संचालकों के द्वारा आयुष्मान योजना के तहत इलाज के संबंध में जानकारियां दी गई।बैठक में निजी अस्पतालों द्वारा आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के गलत दस्तावेज अपलोड किए जाने पर भुगतान में आ रही समस्या पर चर्चा की गई।उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन को उक्त विषयों के संबंध में जांच करते हुए अपेक्षित कार्रवाई किए जाने का निदेश दिया गया। इसके अलावे सिविल सर्जन एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ आयुष्मान भारत योजना की जांच किए जाने के निर्देश दिए गए।उन्होने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से जो राशि अस्पतालों को प्राप्त होते हैं उनकी जांच करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाए।मौके पर सिविल सर्जन डॉ0 अनंत कुमार झा व निजी अस्पताल एवं नर्सिंग होम के संचालक सहित स्वास्थ्य कर्मीगण मौजूद थे |
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न |
Views: 0



