रामगढ़/गोला। गोला प्रखंड क्षेत्र से गुजर रही भारत माला परियोजना के सुपर फास्ट एक्सप्रेसवे हाइवे सड़क निर्माण तेजी से किया जा रहा है। गोला प्रखंड के मगनपुर पंचायत महलीडीह सोसो कलां सीमा क्षेत्र में ग्रामीणों ने सर्विस रोड की मांग किया है। जिसको लेकर चार महीने पूर्व हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल से ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल मिल कर ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में मुख्य मांग सर्विस रोड है। जिसको लेकर सासंद ने सड़क निर्माण संबंधित अधिकारी से टेलीफोनिक चर्चा किए थे। ग्रामीण प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सर्विस रोड दिलाना मेरा काम है। आपलोग निश्चित रहिए संबंधित अधिकारी से जानकारी लेते हैं। हजारीबाग सांसद मनीष जयसवाल के निर्देश पर आज भौतिक जानकारी लेने के लिए भाजपा युवा नेता राजीव जायसवाल कार्य स्थल पहुंचे।ओर ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए। ग्रामीणों ने कहा कि हमलोगों को सर्विस रोड किसी भी हाल में चलिए। क्योंकि ये कृषि बहुलक क्षेत्र है जहां पर सभी तरह का सभी सीजन में बड़े पैमाने पर खेती किया जाता है। ये सुपर एक्सप्रेसवे हाइवे सड़क हमलोगों के खेती योग भूमि के बीचों बीच से गुजर रही है।
सड़क के उस पार की भूमि में खेती करने के लिए अंडर पास सड़क अतिआवश्यक है। वही ग्रामीणों ने कहा कि हमारा जमीन हमारा पानी सफर करें राजस्थानी। अर्थात सड़क बनाने के लिए हमलोग कृषि योग्य भूमि देंगे। सड़क से उत्पन्न ध्वनि प्रदुषण मृदा प्रदुषण न जाने कितने प्रकार के प्रदूषण हमलोग झेलेंगे और सड़क में सफर बाहरी लोग करेंगे। ये सड़क हमलोगों के जमीन में बना है तो सड़क में सफर करने के लिए सुविधा होनी चाहिए। भाजपा नेता राजीव जायसवाल ने ग्रामीणों की समस्या को सुनने के बाद संबंधित सड़क निर्माण अधिकारी से बात किया। उन्होंने कहा कि महलीडीह सोसो कलां सीमा क्षेत्र में एक सर्विस रोड की मांग है। इसे एक बार आप देख लीजिए और ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान करने का उपाय निकाले। मौके पर समाजसेवी लखी करमाली, टेकलाल महतो, कृष्णा कुमार शर्मा, अंदू महतो, शंकर महतो, दिलीप करमाली, धनेश्वर महतो रामकिष्टो मुंडा एवं दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे