पतरातू बेंचमार्क पब्लिक स्कूल ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ अपना छठवां वार्षिक महोत्सव मनाया। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिनमें डांस, नाटक तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा वहां उपस्थित सभी अभिभावक एवं अतिथियों को मंत्र मुक्त कर दिया। छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा ऐसा उत्कृष्ट प्रदर्शन देख वहां मौजूद सभी लोगों ने इन बच्चों की कलात्मक विचार एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर मुख्य अतिथी के रूप में एस बी आई बरकाकाना की मैनेजर रही सरिता सिन्हा, एवं ए के चौधरी फॉरेस्ट ऑफिसर पतरातू तथा विशिष्ट अतिथी के रूप में डॉ ए. के. सिंह एवं डॉ. जी. पाठक ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की। विद्यालय परिवार समेत सभी छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक नृत्य और गीत ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष चौबे, समेत शिक्षको ने इसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया |
बेंचमार्क पब्लिक स्कूल में भव्य तरीके से मनाया गया छठवाँ वर्षगांठ
 Views: 0



