Views: 0
दिनांक 28.12.2024 को किये अनुशंसा के आधार पर 01 निम्नवर्गीय लिपिक एवं 02 अनुसेवक को नियुक्ति पत्र सौंपा गया
पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार व विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह ने अनुकम्पा समिति के निर्णय ने मृत सरकारी सेवक के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र सौंपा। समाहरणालय संवर्ग अंतर्गत विकास मुर्मु, निम्नवर्गीय लिपिक, रमेश टुडु, अनुसेवक, सुशांति हांसदा, अनुसेवक पद पर नियुक्त किया गया।