रेलवे स्टेशन परिसर में राष्ट्रीय ध्वज के इर्द-गिर्द लाइटिंग सिस्टम बेहतर करने के लिए इजरप्पा ने सौंपा ज्ञापन |

Views: 0

पाकुड़ : रेलवे स्टेशन परिसर में अधिष्ठापित राष्ट्रध्वज के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज के इर्द-गिर्द विद्युत आपूर्ति करने हेतु ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के अध्यक्ष हिसाबी राय ने वरिष्ठ विद्युत अनुभाग अभियंता (सा•) पूर्व रेलवे पाकुड़ राजू कुमार एवं स्टेशन प्रबंधक रेलवे पाकुड़ लखीराम हेंब्रम को उनके कार्यालय कक्ष में ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन सौंपने के क्रम में ईजरप्पा के सचिव राणा शुक्ला,सहसचिव सुशील साहा मौजूद थे।अपने ज्ञापन में श्री राय ने कहा है कि विगत एक वर्षों से देश की आन बान और शान राष्ट्र ध्वज रात्रि प्रहर अंधेरे में रहता है।जिससे उनका अपमान होता है।बताते चले कि विगत कई वर्षों पूर्व सौ फीट राष्ट्रीय ध्वज सम्मान के साथ उसका अधिष्ठापन तत्कालीन महाप्रबंधक पूर्व रेलवे कोलकाता के द्वारा तत्कालीन मंडल रेल प्रबंधक,पुर्व रेलवे हावड़ा की उपस्थिति में किया गया था।जिसकी पूर्ण व्यवस्था की गई थी।

जिसके इर्द-गिर्द विद्युत आपूर्ति की पूर्ण व्यवस्था की गई थी। लेकिन उक्त खम्भे तथा उसमें लगे लाइट क्षतिग्रस्त हो जाने के उपरांत एक वर्ष बित जाने पर भी किसी भी रेलवे के किसी विभाग के द्वारा उसकी सुध नहीं ली गई परिणामस्वरूप आज भी राष्ट्रीय ध्वज रात्रि प्रहर अंधेरे में लहराते रहता है। जिसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करना अनुचित नहीं होगा।श्री राय ने उक्त पदाधिकारियों से पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर में अधिष्ठापित तिरंगा झंडा के दोनों ओर बिजली के दोनों खम्भे में अविलम्ब विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था करने की मांग किया है।ज्ञापन सौंपने के उपरांत स्टेशन प्रबंधक श्री हेम्ब्रम ने कहा कि तिरंगे की सम्मान और उसकी साज सज्जा के लिए जो करने का होगा मैं उसे अवश्य करूंगा और अभिलंब करूंगा, क्योंकि संविधान अपनी स्थापना के 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है।इस हेतु राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना हम सबों का प्रथम कर्तव्य है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top