उधवा/साहिबगंज। प्रखंड सभागार में शनिवार को सबकी योजना,सबका विकास अभियान को लेकर तीन दिवसीय सहज करता दल के सदस्यों का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ जयंत कुमार तिवारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियरंजन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनका सही तरीके से कार्यान्वयन सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर प्रशिक्षक के द्वारा प्रशिक्षण के महत्व पर जानकारी दी गई। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रशिक्षक प्रियरंजन कुमार, प्रखंड समन्वयक विनोद मरांडी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए योजना तैयार करने हेतु ‘सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम’ का आयोजन किया जाना है। उन्होंने आगे बताया कि उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सभा में सहयोग करने हेतु सहज कर्ता दल में सदस्य,सेविका, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, ग्राम समिति के सदस्य का गठन किया गया है। ग्राम सभा की संपूर्ण प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करने के लिए उन्हें 3 दिवसीय प्रशिक्षण प्रखंड सभागार में दिया जा रहा है। वही प्रशिक्षकों के द्वारा सहजकर्ता दलों को वार्षिक कार्य योजना निर्माण करने आदि का गुर सिखाया गया। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी बलराम दास आदि उपस्थित थे।
प्रखंड सभागार में सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन |
Views: 0



