पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार ने जिस तरीके से जिला की कमान संभाली है और वे अपनी टीम के साथ जिस तरीके से जिला के विकास की रफ्तार को तेज़ करनी का प्रयास किया है आम लोगों में यह चर्चा का विषय है कि उपायुक्त मनीष कुमार पाकुड़ जिला की तस्वीर बदल देंगे. उपायुक्त के निर्देशानुसार हर विभाग में तीव्र गति के साथ कार्य हो रहा है. उपायुक्त ने कई विषयों पर अहम निर्णय लिए हैं जिससे लोगों की उनके हर एक फैसले पर नजर है. लोग इस आशा और उम्मीद में भी है कि जिला के सदर प्रखंड कार्यालय के आसपास का क्षेत्र कचरा और झाड़ियों से भरा पड़ा है. लोगों की आशा और उम्मीद है कि उपायुक्त महोदय इस क्षेत्र की साफ सफाई के ऊपर भी ध्यान देंगे. प्रखंड कार्यालय में रोजाना सैकड़ो लोग अपने काम के लिए आते जाते हैं. लेकिन कार्यालय के आसपास का नजारा देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि सालों से आसपास के क्षेत्र की साफ सफाई नहीं हुई है.प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस और ध्यान देने की आवश्यकता है. कार्यालय के आसपास के क्षेत्र में कार्यालय के शौचालय से मल मूत्र भी लीकेज हो रहा है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड कार्यालय को विकास की रूपरेखा तैयार करने वाला केंद्र माना जाता है. लेकिन अगर वहां की हालत ही ऐसी हो तो फिर पंचायत की हालत कैसी होगी. प्रखंड कार्यालय के अंदर बने हुए शौचालय की स्थिति भी ठीक नहीं है. ना तो शौचालय की साफ सफाई सही ढंग से हो पाती है और ना ही पेयजल की कोई व्यवस्था है. कार्यालय के आसपास जितने भी चापाकल है उसमें से ज्यादातर चापाकल खराब पड़ा हुआ है. गंदगी इतनी की चारों तरफ मच्छर भिनभीनाते रहते हैं. बहरहाल प्रशासन को इस और ध्यान देने की जरूरत है.
प्रखंड कार्यालय (ब्लॉक ) के आसपास का क्षेत्र मैं पेयजल की समस्या, गंदगी का भरमार, गंदे शौचालय |
Views: 0



