हुसैनाबाद ,पलामू: प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्र महुडंड पंचायत के चोरपहरा में लक्ष्य कोचिंग सेंटर शिक्षण संस्थान में ग्राम कला पहाड़ निवासी आरक्षी(सिपाही) गुप्ता यादव उर्फ विजय यादव एवं कला पहाड़ पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रमोद चंद्रवंशी ने हर शाल की भांति इस वर्ष भी लगभग 150 बच्चों के बिच कॉपी कलम एवं शिक्षण समाग्री का वितरण किया ।गुप्ता यादव ने कहा कि हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र में महुडंड पंचायत शिक्षा, के श्रेत्र में काफी गरीब है।,व विकास के मामले में काफी पिछड़ा क्षेत्र है।याहां पर काफी गरीब लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। और मन लगा कर दिन रात मेहनत करके पढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों प्रतिदिन कोचिंग आएं हम जल्द एक माह के अन्दर सभी बच्चों को पोशाक वितरण करेंगे। मौके पर कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर लालू कुमार यादव, सचिन कुमार यादव, प्रकाश यादव कुसूम कुमारी,किशुन यादव , कोचिंग सेंटर के शिक्षक ने गुप्ता यादव एवं प्रमोद चंद्रवंशी को बहुत बहुत बधाई एवं आभार व्यक्त कर खुशी जाहिर की। मौके मौजूद रहे। रामस्वरूप यादव, विकास यादव, अरुण यादव, संजय यादव रोहित यादव, सुशील यादव, संगीता कुमारी, बाबू लाल यादव, अंशु कुमारी, अरविंद यादव,अभिनय यादव, दिलीप कुमार यादव, पप्पू यादव आदि काफी संख्या में शिक्षक एवं बच्चों उपस्थित थे
लक्ष्य कोचिंग सेंटर चोरपहरा महुडंड में 150 बच्चों के बिचसमाजसेवी ने किया कॉपी कलम का वितरण।
Views: 0