कुडू : जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के चौक चौराहे में मंगलवार क़ो आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे 40 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वाहन चालकों को फूल देकर यातायात नियमों का पालन न करने की अपील की गई है। मोटरयान निरीक्षक गौतम गौरव ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुरूआत में सभी वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। इसके बाद भी यदि कोई यातायात नियमों की पालना नहीं करता है, तो चालान बनाकर जुर्माना वसूल करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन नही कर खुद की व अपने परिवार के जीवन को खतरे में डाल रहे है। कहा कि हर साल लाखों लोग सड़क हादसा का शिकार हो जाते हैं। कारण सिर्फ एक ही है लोग सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक नही है। अगर लोग सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हो जाएंगे और सुरक्षा के बताए नियमों के अनुसार वाहन चलाएंगे तो हादसों में कमी आएगी। पुलिसकर्मियों और परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों को फूल देकर नियमों का पालन करने की अपील की है। इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का माला पहना कर स्वागत किया गया। मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज शिवशंकर मार्डी, डीआरएसएम अमृतेश्वर गिरी, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर गौतम गौरव, रोड सेफ्टी इंजीनियर कृष्णा कुमार, सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार, सहायक पुलिस समेत अन्य मौजूद थे
सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करे तभी मिलेगी दुर्घटनाओं से मुक्ति, लोहरदगा मोटरयान निरीक्षक गौतम गौरव।
Views: 0