भंडरा के ख्वास अम्बवा मे अधेड़ ने फांसी लगाकर किया सुसाइड |

Views: 0

भंडरा. भंडरा क्षेत्र के ख्वास खिजरी के तेतर चुम्मा रहने वाले एक 50 साल के अधेड़ ने अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बीती देर रात उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची भंडरा पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लोहरदगा सदर भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक भंडरा थाना क्षेत्र के ख्वास खिजरी गांव के तेतर चुम्मा के रहने वाले 50 वर्षीय एतवा उरांव पिता बिरसा उरांव का शव एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मृतक की पति एतवरिया उरांव द्वारा देखा गया था। सूचना मिलते ही भंडरा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतक की पत्नी एतवरिया ने बताया की वह सोमवार की सुबह मईया सम्मान योजना में राँची गई हुई थी । रात्रि करीब 09:00 बजे जब मैं घर आई तो दरवाजा बंद था तब मैं दरवाजा खोलवाने का प्रयास किया पर अन्दर से कोई आवाज नहीं मिला तब मैं गाँव के कपिल उरांव को अपना घर बुलायी काफ़ी देर दरवाजा खोलवाने पर घर के अन्दर से कोई आवाज नहीं सुनाई दे रहा है। घर के अन्दर में बिजली का लाईट जल रहा था।

घर के दरवाजे में एक छेद से हमदोनो देखे तो मेरा पति एतवा उरांव रस्सी से गर्दन में फांसी लगाकर लटका हुआ है। दरवाजा तोड़ कर हम अंदर गये. और पुलिस को सुचना दी एतवरिया ने बताया की मेरे पति एतवा उराँव करीब दो वर्षों से घर से बाहर नहीं जाते थे। इनका दिमागी हालत कुछ दिनों से खराब था. इधर एतवा ने किन कारणों के चलते फांसी लगाकर सुसाइड की इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है। शव को फंदे से उतारकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे ने लिया. मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया कर शव को परिजनों को सौप दिया.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top