रांची। राजधानी रांची के नामकुम इलाके में आज सुबह डायन बिसाही के आरोप में एक महिला की हत्या कर दी गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद नामकुम थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी से नामकुम थाने में पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. नामकुम थाने की पुलिस ने बताया कि डायन बिसाही के आरोप में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
डायन बिसाही बताकर की महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
