Views: 0
राजमहल/साहिबगंज। राजमहल थाना पुलिस ने छापेमारी करगढतालाब निवासी एक व्यक्ति को अवैध 115 लॉटरी के साथ पकड़ा है। जिसके जानकारी राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने दी उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गढ़तालाब निवासी स्व0 निखिल यादव के पुत्र छोटु यादव झोले में लॉटरी लेकर बेचता है। सूचना के आधार पर छोटू यादव पकड़ा गया। जिसके पास से 115 लॉटरी टिकट बरामद हुआ जिसके साथ गिरफ्तार कर राजमहल थाना कांड संख्या 40/25 प्राथमिकी दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 297(1)/290 व लॉटरी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया तथा पूछ ताछ में इसमें संलिप्त और लोगों का नाम बताया गया जिसको लेकर लगातार छापामारी की जा रही है। छापामारी के दौरान पु0अ0नि0 उपेंद्र प्र यादव स0अ0नि0 कालीपद मूर्मूऔर सशस्त्र बल उपस्थित रहे।