लोहरदगा जिला परिषद कार्यालय स्थित सभाकक्ष में एसपी हारिस बिन की अध्यक्षता में रविवार क़ो सरस्वती पूजा-2025 को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। एसपी ने कहा कि मां सरस्वती विद्या की देवी हैं, इसलिए उनकी पूजा पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ करनी चाहिए। उन्होंने पर्व-त्योहारों के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि सरस्वती पूजा सभी समुदायों को आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देती है। इस दौरान विसर्जन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। सभी थाना प्रभारियों को पूजा समितियों के साथ समन्वय बनाकर काम करने और गहरे पानी वाले क्षेत्रों में सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए गए।
गहरे पानी वाले इलाकों को चिह्नित कर वहां तैराकों की तैनाती करने, सुरक्षा के लिए ट्यूब और अन्य बचाव उपकरण उपलब्ध कराने तथा गुलाल लगाने के दौरान दूसरों की भावनाओं का सम्मान करने की अपील की गई। उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि प्रशासन पूरे जिले में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार है। असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, अवैध शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए सघन अभियान चलाया जाएगा। साथ ही बिजली विभाग को निर्देश दिया गया कि विसर्जन मार्गों पर लटके हुए बिजली के तारों को तुरंत ठीक किया जाए। बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि पूजा समितियां विसर्जन के दौरान निर्धारित मार्ग का ही पालन करें और बिना अनुमति के मार्ग में कोई बदलाव न करें।इस बैठक में सभी प्रखंडों से आए शांति समिति के सदस्य, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला और प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में समिति के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को रखा, जिनके समाधान के लिए प्रशासन ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया